Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 01:16 AM IST
वीवो की ओर से प्रीमियम नेक्स सीरीज में एक नया स्मार्टफोन वीवो नेक्स डुअल स्क्रीन फोन चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की खासियत ये है कि ये पहला ऐसा फोने हा जिसमें दोनों तरफ डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 6.39 इंच की अल्ट्रा फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है।
इस फोन में 845 हाई परफार्मेंस प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन 10GB रैम दिया गया है। फोन की इंटरनल मेमोरी 128GB है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए नहीं बढ़ाई जा सकती है। वहीं अगर इस फोन के बैटरी की बात करें तो वो भी काफी बहतर है। इस फोन की बैटरी 3,500mAh की है और इसमें 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, ग्लोनास, एक USB टाइप-C (v2.0) पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.79 दिया गया है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 2MP का है। तीसरा कैमरा जो कि एक TOF (टाइम ऑफ फ्लाइट) 3D कैमरा है और उसका अपर्चर f/1.3 है। कैमरे के साथ एक ल्यूनर रिंग दिया गया है जो फोटो क्लिक करते समय लाइट की तरह काम करता है।
हालांकि ये फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। वहीं चीनी में ये 29 दिसंबर से सेल होने लगेगा। इस फोन की कीमत 4,998 यूयान (लगभग 52,243 रुपये) है।
...