Sports News

Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 03:37 PM IST


Sports

  • साइना-सिंधु का सेमीफाइनल आज, गोल्ड के लिए उतरेंगे नीरज

    साइना-सिंधु का सेमीफाइनल आज, गोल्ड के लिए उतरेंगे नीरज

    भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में बैडमिंटन के महिला सिंगल्स ईवेंट में देश के लिए दो पदक पक्के किए। साइना-सिंधु ने अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में जी दर्ज कर सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर इतिहास रचा।