अरपिंदर ने ऐथलेटिक्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया, 48 साल का इंतज़ार

Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:25 PM IST

अरपिंदर ने ऐथलेटिक्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया, 48 साल का इंतज़ार

18वें एशियाई खेलों में 11वां दिन भारत के लिए खुशियों भरा रहा। ट्रैक ऐंड फील्ड इवेंट में भारत ने एक के बाद एक लगातार 2 गोल्ड मेडल जीते। पहला गोल्ड पंजाब के ऐथलीट अरपिंदर सिंह ने ट्रिपल जंप में जीता।
Aug 30, 2018, 9:25 am ISTSportsAazad Staff
Arpinder Singh
  Arpinder Singh

पंजाब के अमृतसर के रहने वाले अरपिंदर की तीसरी कूद (16.77 मीटर) उन्हें गोल्ड मेडल जितवाने के लिए काफी रही। उज्बेकिस्तान के रसलान कुरबानोव (16.62मीटर) ने सिल्वर और चीन के शुओ काओ (16.56मीटर) ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। ट्रिपल जंप में भारत के ही दूसरे खिलाड़ी राकेश बाबू छठे स्थान पर रहे। भारत ने एशियन गेम्स के तिहरी कूद में 48 साल बाद कोई स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले महिंदर सिंह ने 1970 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।

और ये भी पढ़े: स्वप्ना ने रचा कीर्तिमान, हेप्टाथलन में गोल्ड मेडल जीतने वाली बनीं पहली भारतीय

अरपिंदर की पहली कूद असफल रही। इसके बाद उन्होंने दूसरी कूद में 16.58 मीटर की छलांग लगाकर चोटी पर जगह बना ली। तीसरी छलांग उन्होंने 16.77 मीटर की लगाई जो एशियन गेम्स में उन्हें गोल्ड मेडल दिलवाने के लिए काफी था। अरपिंदर की चौथी छलांग 16.08 मीटर रही। उनकी पांचवीं और छठी छलांग सफल नहीं रही। एक समय तक सुरेश बाबू दूसरे स्थान पर चल रहे थे लेकिन बाद में वह फिसल गए।

ट्रिपल जंप में यह भारत का छठा पदक है हालांकि इनमें से तीन बार ही भारतीय खिलाड़ी गोल्ड जीत पाए हैं। ट्रिपल जंप में भारत के लिए आखिरी गोल्ड साल 1970 में मोहिंदर सिंह गिल ने जीता था।मोंहिदर साल 1958 में भी स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं। वहीं साल 1974 में उन्होंने सिल्वर भी हासिल किया था। ट्रिपल जंप में भारत को आखिरी पदक साल 1982 में मिला था, जब बालासुब्रमण्यम को कांस्य मिला था।

...

Featured Videos!