Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 04:25 AM IST
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सभी निराश्रित लोगों की पेंशन में 100 रुपए का इजाफा करने जा रही है। अब निराश्रित लोगों को 500 रुपए प्रति महीने की दर से पेंशन मिलेगी। निराश्रित महिलाएं और दिव्यांग सहित जो लोग पेंशन की पात्रता रखते हैं, उन्हें निराश्रित व वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन के तहत पेंशन दी जाएगी। हालांकि पहले यह पेंशन 400 रुपये थी।
मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार बड़े पैमाने पर कैम्पेन करने की योजना भी बना रही है संभवत: 30 जनवरी तक राज्य में कैंप लगेंगे। पेंशन से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले को 14 जनवरी से लागू कर दिया है जिसके मद्दे नजर अब राज्य में आर्थिक रुप से कमजोर सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
वहीं साधु संतों के लिए भी पेंशन देने की व्यवस्था की खबरें आ रही हैं। हालांकि अभी तक प्रदेश में चल रही पेंशन योजना में साधु और संतों को शामिल नहीं किया जाता था। जानकारी के मुताबिक यूपी में 37 लाख बुजुर्गों को पेंशन दी जा रही है। राज्य सरकार 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को हर माह 400 रुपये पेंशन देती है और 80 साल की उम्र से ज्यादा के बुजुर्गों को 600 रुपये हर महीने पेंशन देती है।
...