योगी सरकार ने राज्य में 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण को दी मंजूरी

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 07:21 PM IST


योगी सरकार ने राज्य में 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण को दी मंजूरी

आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को योगी सरकार ने भी उत्तर प्रदेश में 10 फीसदी आरक्षण को मंजूरी दे दी है और इसी के साथ उत्तर प्रदेश सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण देने वाला तीसरा राज्य बन गया है।
Jan 18, 2019, 3:40 pm ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सवर्ण समाज ( आर्थिक रूप से कमजोर लोग) को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला कर लिया है और इसी के साथ राज्य सरकार ने आरक्षण को मंजूरी भी दे दी है।

बता दें कि राज्य सभा में सवर्ण आरक्षण बिल पारित होने के अगले ही दिन सबसे पहले गुजरात सरकार ने इस बिल को लागू करने का फैसला किया। उसके बाद झारखंड सरकार ने इस बिल को लागू करने का फैसला किया और अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस बिल को राज्य में लागू कर दिया है।  

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण देने के फैसले पर 7 जनवरी को कैबिनेट की मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा में आरक्षण 124वां संशोधन विधेयक पेश किया गया। दोनों ही सदनों से बिल पास होने के बाद इसी राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लागू कर दिया गया।

...

Featured Videos!