Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 04:20 AM IST
प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान 72 देशों से आए राजनयिकों के बाद योगी सरकार एक और इतिहास रचने जा रही है। दरअसल, पहली बार लखनऊ से बाहर कुंभ क्षेत्र के टेंट सिटी में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि बैठक मेला क्षेत्र में 28 या 29 जनवरी को होगी। इसमें धर्म और संस्कृति से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि रविवार को इसकी घोषणा हो जाएगी। सभी मंत्री बैठक से पहले गंगा नदी में डुबकी लगाएंगे। जितनी भी सरकारें आई उन्होंने कभी कुंभ में कैबिनेट बैठक का आयोजन नहीं किया है।
बता दें कि उत्तराखंड बनने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक कभी-कभी नैनीताल में हुआ करती थी। यह भी अंतिम बार 1962 में हुई थी। बंटवारे के बाद यह पहला मौका होगा कि प्रदेश कैबिनेट की बैठक लखनऊ से बाहर होगी। कुंभ में तो किसी भी सरकार की कैबिनेट बैठक का यह पहला मौका होगा। प्रदेश में भी पहली बार ऐसा संयोग बनेगा जब संगम तट पर एक साथ एक ही दिन पूरी सरकार और सरकारी अमला उपस्थित होगा।
...