Nation

Saturday, Mar 01, 2025 | Last Update : 05:45 PM IST


Nation

  • इंडियन एयरफोर्स का MiG 27 क्रैश, पायलट की बची जान

    इंडियन एयरफोर्स का MiG 27 क्रैश, पायलट की बची जान

    इंडियन एयरफोर्स का MiG 27 विमान उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही क्रैश कर गया। जिस जगह ये विमान क्रैश हुआ है, वह पूरी तरह से मैदानी इलाका है। जिसके कारण इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं वायुसेना की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि विमान रुटीन मिशन के दौरान क्रैश हुआ।