Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 08:57 PM IST
सीबीआई ने गुटखा घोटाले मामले में बुधवार को तमिलनाडु में 40 जगह पर छापे मारे है। इनमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर और डीजीपी टीके राजेंद्र पूर्व पुलिस कमिशनर एस जार्ज और अन्य वरिष्ठ अफसर के घर और ठिकानों की भी तलाशी ली गई है। बहरहाल छापेमारी के दौरान अब तक क्या बरामद हुआ है इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है।
बता दें कि गुटखा की अवैध बिक्री के लिए 40 करोड़ की रिश्वत दी गई थी।इस रिश्वत का पैसा सरकार और पुलिस महकमे से जुड़े लोगों को दिया गया था। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 2013 में गुटखा और पान मसाला समेत खाद्य तंबाकू पदार्थों के उत्पादन, स्टोरेज और बिक्री पर रोक लगा दी थी।
बता दें कि गुटखा घोटाले का खुलासा 2016 में तब हुआ था, जब टैक्स चोरी के मामले में गुटखा बनानी वाली फैक्ट्रियों और उनके मालिकों के ठिकानों पर छापे डाले गए थे। इन पर 250 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का आरोप था। तलाशी के दौरान कारोबारी माधव राव के घर से एक डायरी मिली थी, जिसमें कई लोगों के नाम सामने आए थे। जांच एजेंसियों का मानना है कि डायरी में दर्ज लोगों को रिश्वत दी गई थी। अप्रैल 2018 में मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को बड़ा झटका देते हुए गुटखा घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था।
...