कोलकाता में बड़ा हादसा, माझेरहाट में पुल का एक हिस्सा गिरा, कई के दबने की आशंका

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:04 PM IST

कोलकाता में बड़ा हादसा, माझेरहाट में पुल का एक हिस्सा गिरा, कई के दबने की आशंका

कोलकाता में बड़ा हादसा, माझेरहाट में पुल का एक हिस्सा गिरा, कई के दबने की आशंका
Sep 4, 2018, 6:02 pm ISTNationAazad Staff
Bridge
  Bridge

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के माझेरहाट में एक पुल गिर गया है। जानकारी के मुताबिक, पुल के मलबे के नीचे बहुत सारे लोग और गाड़ियां दबी हुई हैं। डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। पास में सेना का कैंप भी है। उनसे भी मदद मांगी गई है। अभी तक यह घायलों या मरनेवालों की संख्या के बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलबे से निकाले गए तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पुल के नीचे एक मिनी बस भी फंसी हुई है।

सीएम ममता बनर्जी ने राहत एवं बचाव कार्य के साथ मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। बीजेपी ने इस हादसे के लिए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि ममता बनर्जी की सरकार इस दुर्घटना से हुए नुकसान को कम करके बताएगी। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को केवल सीएम की कुर्सी से मतलब है।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस पुल के बगल में कुछ निर्माण कार्य भी चल रहा है। बताया गया है कि यह पुल बेहाना और इकबाल इलाके को आपस में जोड़ता है। दुर्घटना के कारण पुल पर मौजूद गाड़ियां फंस गई हैं। बारिश के चलते पुल गिर जाने के बाद कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के साथ-साथ पुलिस और पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

...

Featured Videos!