ये है दुनि‍या की सबसे लंबी कार

Wednesday, Jan 29, 2025 | Last Update : 04:50 AM IST

ये है दुनि‍या की सबसे लंबी कार

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में इस कार का नाम दर्ज किया जा चुका है।
Mar 29, 2018, 10:32 am ISTTechnologyAazad Staff
Car
  Car

ये है दुनि‍या की सबसे लंबी कार इसमें आप केवल सफर ही नहीं बल्कि मॉरनिंग वॉक भी कर सकते है क्‍योंकि इसकी लंबाई 100 मीटर है। यह कार 26 पहि‍यों पर चलती है। इस कार का नाम अमरीकन ड्रीम है। इस कार को 90 के दशक में अमेरि‍की कार डि‍जाइनर ‘जे ऑर्बग’ ने बनाया था। इस कार में पीछे की ओर भी स्‍टेयरिंग है, जो गाड़ी को कंट्रोल करने के लिए लगाया गया है। दोनों ड्राइवर आपस में तालमेल बैठा कर इसे चलाते हैं। हालांकि इस कार को केवल मोड़ने में दिक्कत आती है।

 इस कार में आपको होटल जैसी सभी सुविधाए देखनों को मिलेंगी। दुनि‍या की सबसे लंबी लग्‍जरी कार में हॉट टब है जहां ठंड के मौसम में आप गर्म पानी में डुबकी लगा सकते हैं। अगर मौसम ठंड का ना हो आप कार में बने स्‍वीमिंग पूल का भी आनंद ले सकते हैं। पूल में छलांग लगाने के लिए पैड भी बना हुआ है। इस पर बाकायदा एक हैलीपैड भी बना हुआ है जो यकीनन केवल दिखावे के लिए नहीं है। इतना ही नहीं कार पर हैलीकॉप्‍टर लैंड कर सकता है।

इस कार में बार, मि‍नी कि‍चन, बाथरूम और सोने के लि‍ए बड़े-बड़े बेड भी हैं। एक लाइन से लगी हुई सीटों पर दर्जनों लोग एक साथ बैठ कर सफर कर सकते हैं।

...

Related stories

Featured Videos!