Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 07:23 AM IST
इस योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में कराया जा सकेगा। इस स्कीम के लाभार्थी देशभर में पैनल में शामिल किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज करा सकेंगे। स्कीम के तहत सभी गंभीर बीमारियों का इलाज इस योजना में कवर होगा।
देश की हर बड़ी पंचायत में स्थित हेल्थ सेंटर और प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स को ‘हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर’ के रूप में विकसित किया जाएगा। जिससे कि पूरे देश में व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इन केंद्रों में आयुर्वेदिक, यूनानी, सिद्ध और योग पद्धति से भी इलाज की व्यवस्था होगी। हालांकि इस योजना का पूरी तरह से लाभ 25 सितंबर तक मिलने लगेगा।
लाभ -
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना” के तहत आने वाले हर परिवार को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा (health insurance) कराया जाएगा। इस बीमा कवर से आप छोटे और बड़े सभी तरह के अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे।
अस्पताल में भर्ती होने के पहले के स्वास्थ्य संबंधी खर्चे और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद के खर्चे भी इसमें शामिल होंगे।
पॉलिसी लेने के पहले दिन से ही ये सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आने जाने का भत्ता (निर्धारित दर पर परिवहन भत्ता- भी दिया जाएगा।
...