Sunday, Jan 05, 2025 | Last Update : 04:18 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी 'आयुष्मान भारत' योजना के तहत पहला हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर (14 अप्रैल) बाबा भीम राव अंबेडकर की जयंती पर लॉन्च करने जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से करेंगे।
जानकारी के लिए बताते चले कि बीजापुर जिला आदिवासी और वामपंथी से प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। बीजापुर जिला नीति आयोग द्वारा बनायी गयी 101 पिछड़े जिलों (आस्पिरेशनल डिस्टि्रक्ट) की सूची में शामिल हैं। इस जिले का प्रदर्शन बेहतर रहा है, इसलिए पीएम इसी जिले का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री ने आस्पिरेशनल डिस्टि्रक्ट कार्यक्रम पर जिलाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि जो जिला बेहतर प्रदर्शन करेगा, वे अंबेडकर जयंती पर वहां का दौरा करेंगे।
'आयुष्मान भारत' योजना में दो कंपोनेंट को शामिल किया हैं इस योजना के तहह 10 करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर को शिमिल किया गया है। सरकार ने 2022 तक 1.5 लाख हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है।15000 हेल्थ और वेलनेस सेंटर शुरू की शुऱुआत की जानी है।
आस्पिरेशनल डिस्टि्रक्ट' कार्यक्रम का भी शुभआरंभ करेंगे। इसके तहत देश के 101 पिछड़े जिलों के विकास स्तर को देखा जाएगा।
...