Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 02:55 AM IST
राष्ट्रीय जनता पार्टी के चीफ व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने आज गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जेल जाने से पहले लालू यादव की सेहत की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद ही ये फैसला होगा की लालू को अस्पताल भेजा जाए या नहीं।जेल के बाद लालू यादव को रिम्स भेजा जाएगा।
लालू ने सरेंडर करने से पहले कहा था कि अब उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सरकार की है और उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। इसके साथ ही लालू यादव ने ये भी कहा कि 'कोर्ट की इच्छा है वो जहां चाहे मुझे रखे'।
गौरतलब है कि चारा घोटाले में लोअर कोर्ट से सज़ा पा चुके लालू यादव 11 मई से जेल से बाहर हैं। कोर्ट ने उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए करीब तीन महीने की जमानत दी थी। हालांकि उन्होंने अंतरिम जमानत बढ़ाने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दी थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया और लालू को विशेष सीबीआई कोर्ट के सामने 30 अगस्त तक सरेंडर करने का आदेश दिया था। बता दें कि इससे पहले भी हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव की चारा घोटाले के देवघर कोषागार समेत सभी तीन मामलों में स्वास्थ्य कारणों से दी गयी अंतरिम जमानत की अवधि को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था।
...