Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 03:36 AM IST
राष्ट्रीय जनता पार्टी के सुप्रीमों लालू यादव गुरुवार को रांची की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करेंगे। हालांकि लालू यादव सरेंडर करने के लिए बुधवार को ही रांची पहुंच गए थे। झारखंड हाईकोर्ट ने 24 अगस्त को लालू यादव को विशेष सीबीआई कोर्ट के सामने सरेंडर करने का आदेश दिया था। जिसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई।
गौरतलब है कि लालू यादव काफी समय से बीमार चल रहे है। अपनी बीमारी को लेकर उन्होने कहा कि मैने कई जगह अपना इलाज कराया लेकिन अभी भी पूरी तरह से निरोग नहीं हुआ हूं। उन्होने कहा कि ''न्यायालय का आदेश है जब भी बीमार पड़ेंगे विचार किया जाएगा, अस्पताल में आराम करने का मुझे शौक नहीं है। न्यायपालिका पर मुझे पूरा भरोसा है। आज नहीं तो कल मुझे न्याय मिलेगा।
बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद लालू यादव 27 अगस्त को घर पहुंचे थे। आज लालू (29 अगस्त) सरेंडर करने के लिए रांची आएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि लालू को सरेंडर करने के लिए कोर्ट ने 30 अगस्त तक का समय दिया है।
ज्ञात हो कि चारा घोटाले के देवघर कोषागार समेत सभी तीन मामलों में स्वास्थ्य कारणों से दी गयी अंतरिम जमानत की अवधि को कोर्ट ने आगे बढ़ाने से मना कर दिया था। कोर्ट की तरफ से उन्हें 3 महीने की मेडिकल लीव मिली थी।
...