Thursday, Oct 03, 2024 | Last Update : 07:05 PM IST
उज्ज्वला योजना के तहत अब राशन कार्डधारक हर महिला को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन मिलेगा। इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत अब तक एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को ही मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा रहे थे लेकिन सरकार की इस नई स्किम के जरिए सभी महिला मुखिया को मुफ्त में गैसस कनेक्शन दिए जाएंगे।
एचपीसीएल के उपप्रबंधक गुरुदीप सिंह चावला के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी सदस्यों का आधार कार्ड, महिला मुखिया का बैंक खाता की कॉपी, फोटो आदि निकटतम गैस एजेंसी (किसी भी गैस कम्पनी) पर देना होगा। सात ही आवेदन करता को एक 14 बिंदुओं का घोषणा पत्र भरना होगा कि उनके पास पूर्व में कोई कनेक्शन नहीं है। बता दें कि इन प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही आवेदनकर्ता को मुफ्त में घैस कनेक्शन मिल सकेगा। जानकारी के मुताबिक गृहस्थी कार्डधारकों को कनेक्शन देने के लिए जगह जगह कैम्प लगाए जाएंगे।
पैसा नहीं तो पांच किलो का लें सिलेंडर
उज्ज्वला गैस कनेक्शन के बाद रिफिल भराने में आ रही समस्याओं को भी दूर करने के लिए सरकार ने नया उपाय निकाला है। कम व छोटी पूंजी वाले ऐसे उज्ज्वला उपभोक्ताओं के घर सिलेंडर की आपूर्ति जारी रहे, इसके लिए सरकार ने उन्हें पांच किलो के सिलेंडर का विकल्प दिया है। यानी अब उज्ज्वला गैस उपभोक्ता 14.2 किलो के बड़े गैस सिलेंडर की जगह पांच किलो के छोटे गैस सिलेंडर ले सकते हैं। पांच किलो के घरेलू गैस सिलेंडर पर निर्धारित सब्सिडी भी उज्ज्वला उपभोक्ताओं के बैंक खातों में जाएगी।
...