Wednesday, Jan 29, 2025 | Last Update : 04:07 AM IST
एनीमिया की कमी को दूर करने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा लाभदायक माना गया है। चुकंदर में पर्याप्त मात्रा में आयरन, विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो खून बढ़ाने और उसे साफ करने का काम करते हैं। इसके साथ ही चुकंदर का अगर नियमित रुप से सेवन करे तो कई प्रकार की बीमारी दूर होती है।
ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल - चुकंदर का जूस पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, रोजाना चुकंदर के जूस का सेवन करने से सिस्टोलिक और डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहता है।
पाचनक्रिया करे बेहतर-
चुकंदर के जूस में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पीने से कई बीमारियों दूर होती है। बहुत से लोगों को गैस्ट्रिक अल्सर की प्रॉबल्म रहती है, जिससे छुटकारा पाने के लिए सुबह नाश्ते से पहले एक गिलास चुकंदर के जूस में एक चम्मच शहद को मिलाकर पीने से ये समस्या दूर होती है ।
रूसी में फायदेमंद
अकसर लोगों को ठंड में रुसी की समस्या होती है। इससे निजात पाने के लिए चुकंदर का काढ़ा बनाएं और उसमें सिरका मिलाकर सिर में लगाएं। इसके अलावा चुकंदर के रस में अदरक के टुकड़े को भिगोकर रात में सिर की मसाज करें और अगले दिन बालों को धो लें। इस प्रकार करने से रुसी की समस्या दूर हो जाएगी।
और ये भी पढ़े : चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं धनिया के पत्ते
पथरी की समस्या
चुकंदर को पानी में उबालकर उसका सूप पीने से पथरी आसानी से निकल जाती है। इसे दिन में 3 बार लें। इससे लीवर की सूजन भी कम होगी।
कैल्शियम की पूर्ति
शरीर में कैल्शियम होना बहुत जरूरी है। इससे हड्डियों का विकास होता है और दांत मजबूत रहते है। अगर शरीर में कैल्शियम की कमी आ जाए तो चुकंदर का जूस पीएं। इसमें मौजूद मिनरल सिलिका शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करता है।