केरल में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के बाद यहां स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। यहां बाढ़ की चपेट में 14 ज़िले बुरी तरह से प्रभावित हुए है। जबकि 14 में से 12 जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 12 और टीमों को तैनात किया गया है।
बता दें कि 16 अगस्त की सुबह बाढ़ के हालात और बिगड़ जाने के बाद विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मीडिया को संबेधित करते हुए कहा कि उत्तरी पलक्कड़ के नेनमारा में हुए भूस्खलन में आठ लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही उन्होने हालत को बेहद गंभीर बताया है।
इस सिलसिले में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की । उन्होने राज्य में राहत कार्य और सहायता की मांग की है। मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य में इस तरह के हालात पहले कभी नहीं बने। ऐसे इलाके जहां पहले कभी भी बाढ़ नहीं आई, वह डूबे हुए हैं।