केरल में आई भीषण बाढ़ के बाद जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है। हालांकि अब स्थिति पहले से सामान्य हो गई है। धीरे धीरे हालात पर काबू पाया जा रहा है। बाढ़ के कारण लंबे समय से बंद पड़ा कोच्चि एयरपोर्ट मंगलवार से खुल जाएगा।
वहीं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विमान सेवा 29 अगस्त यानी की बुधवार से दोपहर 2 बजे से विमानों की उड़ानें एक बार फिर से शुरू होगी। वहीं सड़कों और अन्य साधनों को भी दुरूस्त किया जा रहा है। केरल में आई इस आपदा के कारण राज्य को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
गौरतलब है कि केरल में आई आपदा के कारण 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों परिवार बेघर हो गए लाखों लोग शिविर में सरण लिए हुए है। हालांकि प्रशासन की मदद से धीरे-धीरे लोग अब अपने घरों की तरफ प्रस्थान कर रहे है। राज्य के मुख्य मंत्री पिनरायी विजयन ने शिवर से जा रहें लोगों को मदद के तौर पर 10000 तक की राशि देने की घोषणा भी की है। बता दें कि इस आपदा से लोगों को बचाने के लिए लोग बड़े पैमाने पर मदद कर रहे है।