केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान किया है। पिनाराई विजयन ने कहा कि जो राहत कैंप छोड़ कर जायेंगे उनके बैंक अकाउंट में सरकार 10000 हजार रुपये देगी। इतना ही नहीं ये रकम सीएम पिनाराई विजयन उन लोगों को भी देंगे जो लोग पहले से ही कैंप छोड़ कर जा चुके हैं। केरल में आई इस आपदा को देखते हुए बड़े पैमाने पर मदद की जा रही है। देश और विदेश से लोगों मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सामान और नकद दान देकर राज्य की मदद कर रहे है।
बहरहाल सरकार का ध्यान अब प्रभावित लोगों के पुनर्वास और राज्य को फिर से खड़ा करने पर है। वहीं सफाई की प्रक्रिया पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई अभियान चल रहा है और 37,000 कुएं तथा 60,000 मकान साफ किए जा चुके हैं। राज्य ने बाढ़ के कारण प्राथमिक आकलन के अनुसार 20,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है और केंद्र से 2,600 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता मांगी है।
आपको बता दें कि केरल में बाढ़ और बारिश के कारण करीब दस लाख से ज्यादा लोग राहत कैंप में शरण लिए हुए हैं। केरल में बाढ़ और बारिश के कारण स्थिति खराब है हालांकि अब पानी घटने से लोग घर लौट रहे हैं।