Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 11:02 PM IST
इंटरनेट यूजर्स की नींद बुधवार को यूट्यूब डाउन की खबर के साथ खुली. दुनिया भर में वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट Youtube ठप पड़ गया. करीब एक घंटे ठप रहने के बाद करीब 8 बजे यूट्यूब दोबारा शुरू हुआ.
Thanks for your reports about YouTube, YouTube TV and YouTube Music access issues. We're working on resolving this and will let you know once fixed. We apologize for any inconvenience this may cause and will keep you updated.
— Team YouTube (@TeamYouTube) October 17, 2018
डाउन होने के दौरान डेस्कटॉप और ऐप कहीं भी वीडियोज नहीं चल रहे थे. यहां तक दूसरी वेबसाइट्स में यू-ट्यूब के जो वीडियो एम्बेड किये गए हैं उनमें भी एरर मैसेज नजर आ रहा था. वीडियो प्ले करने पर यूजर्स को 500 और 503 इंटरनल सर्वर Error messages दिखाई दे रहे थे. वीडियोज पर पेज के केवल Thumbnail नज़र आ रहे थे.
इस संबंध में कंपनी ने सुबह ट्वीट किया कि वह इस समस्या के समाधान की दिशा में काम कर रही है. कंपनी ने लिखा कि इशू फिक्स होने पर वह जानकारी देगी. इस ट्वीट के एक घंटे के अंदर ही यूट्यूब दोबारा शुरू हो गया.
...