घंटेभर ठप रहने के बाद शुरू हुआ Youtube

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:20 PM IST

घंटेभर ठप रहने के बाद शुरू हुआ Youtube

डाउन होने के दौरान डेस्कटॉप और ऐप कहीं भी वीडियोज नहीं चल रहे थे. यहां तक दूसरी वेबसाइट्स में यू-ट्यूब के जो वीडियो एम्बेड किये गए हैं उनमें भी एरर मैसेज नजर आ रहा था.
Oct 17, 2018, 9:53 am ISTWorldAazad Staff
YouTube Error
  YouTube Error

इंटरनेट यूजर्स की नींद बुधवार को यूट्यूब डाउन की खबर के साथ खुली. दुनिया भर में वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट Youtube ठप पड़ गया. करीब एक घंटे ठप रहने के बाद करीब 8 बजे यूट्यूब दोबारा शुरू हुआ.

डाउन होने के दौरान डेस्कटॉप और ऐप कहीं भी वीडियोज नहीं चल रहे थे. यहां तक दूसरी वेबसाइट्स में यू-ट्यूब के जो वीडियो एम्बेड किये गए हैं उनमें भी एरर मैसेज नजर आ रहा था. वीडियो प्ले करने पर यूजर्स को 500 और 503 इंटरनल सर्वर Error messages दिखाई दे रहे थे. वीडियोज पर पेज के केवल Thumbnail नज़र आ रहे थे.

इस संबंध में कंपनी ने सुबह ट्वीट किया कि वह इस समस्या के समाधान की दिशा में काम कर रही है. कंपनी ने लिखा कि इशू फिक्स होने पर वह जानकारी देगी. इस ट्वीट के एक घंटे के अंदर ही यूट्यूब दोबारा शुरू हो गया.

...

Featured Videos!