Tuesday, Jan 28, 2025 | Last Update : 07:40 AM IST
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यालय की छठवीं मंजिल में आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस समय इमरान छठवीं मंजिल पर अधिकारियों के साथ किसी मीटिंग में व्यस्त थे।
वहीं पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से आ रही खबरों के मुताबिक आग लगने की खबर के बाद भी इमरान ने बैठक जारी रखी। जब उन्हें आगजनी की घटना के बारे में दोबारा से अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि पहले बाकी कर्मचारियों को बाहर निकाला जाए, फिर वह निकलेंगे। बताया जाता है कि इसके बाद इमरान अपने आवास बनी गाला की तरफ रवाना हो गए।
इस घटना के बाद पीएमओ कार्यालय में बचाव कार्य जारी है और लोगों को सुरक्षित रुप से बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। घटना के बाद पूरी बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया है और आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है।
...