Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 04:49 AM IST
नेपाल में संसदीय और प्रांतीय चुनावों के लिए मतगणना जारी हो चपकी है। अबतक घोषित हुए 28 संसदीय सीटों में से 24 सीटों पर वाम गठबंधन आगे चल रही है। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनीफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट ने अब तक 18 सीटें जीत ली हैं. जबकि उसकी सहयोगी सीपीएन-माओइस्ट सेंटर ने आठ सीटों पर जीत हासिल की है. मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस (एनसी को तीन और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती है।
इसके अलावा सीपीएन-यूएमएल 44 संसदीय सीटों पर आगे चल रही है. जबकि सीपीएन-माओइस्ट सेंटर 18 और एनसी 12 सीटों पर आगे है।
बहरहाल अब तक के घोषित परिणामों में वाम गठबंधन सबसे आगे चल रही है। पार्टी के सत्ता में लौटने के आसार दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि साल 2015 में नेपाल में नया संविधान लागू हुआ था।
गौरतलब है कि नेपाल में संसद की 128 और सात प्रांतीय सभाओं की 256 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान कराए गए थे। मतदान के लिए पहले चरण की वोचिंग 26 नवंबर को की गई थी। जबकी दूसरे चरण के लिए वोटिंग सात दिसंबर को हुई थी। बता दें कि दूसरे चरण में 67 फीसदी मतदान हुआ था। संसदीय चुनाव के लिए 1,663 और प्रांतीय सभाओं के लिए 2,819 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे।
...