Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 05:57 PM IST
वेनेजुएला में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 मापी गई। यह भूकंप जमीन से 123.2 किलोमीटर की गहराई में आया था।भूकंप की तीव्रता अधिक होने की वजह से लोग तुरंत इमारतों को खालीकर खुले स्थान की तरफ भागे। हालांकि बीती रात आए भूकंप में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
वेनेजुएला के गृह मंत्री नेस्टर रेवेरोल ने इस बात की पुष्टी करते हुए कहा है कि भूकंप के झटके देश के कई हिस्सों में महसूस किए गए हैं लेकिन अब तक इस कारण किसी प्रकार के नुकसान की ख़बरें नहीं मिली हैं। भूकंप की वजह से अभी तक किसी भी नुकसान की खबर नहीं आई हैं।
भूकंप का केंद्र त्रिनिदाद, सेंट लुसिया और टोबैगो के नजदीक बताया जा रहा है। भूकंप के झटके देश के कई हिस्सों में महसूस किए गए गौरतलब है कि इंडोनेशिया में कुछ हफ्ते पहले आए भूकंप में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जबकि हजारों लोग बेघर हो गए थे।
...