Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 08:09 AM IST
मुंबई हमले के मास्टर माइंड आतंकी हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ को अमेरिका ने आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, बीते कई महीनों से अमेरिका की ओर से ये सख्त कार्रवाई के संकेत दिए जा रहे थे कि वो पाकिस्तान पर फिर से बड़ी कार्रवाई कर सकता है।
बहरहाल हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग अमेरिका की उन आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिस पर वह कड़ी कार्रवाई कर सकता है। इसके साथ ही अमेरिका ने हाफिज की पार्टी के 7 नेताओं को भी आतंकवादी करार दिया है।
बता दें कि 2 अप्रैल को अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित आंतकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और तहरीक-ए-आज़ादी-ए कश्मीर (ताजक) को भी आतंकी संगठनों की सूची में शामिल करने के लिए संशोधन प्रस्ताव पेश किया. ट्रंप प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यह सारी पार्टियां पाकिस्तान में आसानी से ना सिर्फ काम कर रही हैं बल्कि इन पर किसी तरह का बैन नहीं लगाया गया है। अमेरिका ने तहरीक- ए- आजादी- ए- कश्मीर( टीएजेके) को भी आतंकवादी समूहों की सूची में शामिल किया है।
जानकारी के मुताबिक जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के 2018 आम चुनाव में हिस्सा लेने की संभावनाओं के मद्देनजर अमेरिका ने चिंता जताई थी। हालांकि मिल्ली मुस्लिम लीग अभी तक निर्वाचन आयोग के तहत पंजीकृत नहीं हुआ है।
...