अमेरिका : हाफिज सईद के खिलाफ मुकदमा चलाए पाकिस्तान

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 04:09 AM IST


अमेरिका : हाफिज सईद के खिलाफ मुकदमा चलाए पाकिस्तान

अमेरिका ने यह अपील ऐसे समय में की है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने टिप्पणी की है कि हाफिज सईद के खिलाफ कोई कदम उठाया नहीं जा सकता।
Jan 20, 2018, 3:15 pm ISTWorldAazad Staff
Pakistan
  Pakistan

अमेरिका ने पाकिस्तान से मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज मोहम्मद सईद के खिलाफ कानून के अधिकतम दायरे तक मुकदमा चलाने का आग्रह किया है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से यह बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने हाफिज सईद को ‘साहिब’ कहा था।इसके साथ ही  शाहिद खकान अब्बासी  ने कहा था कि सईद के खिलाफ कोई कदम उठाया नहीं जा सकता।

अब्बासी से जब यह पूछा गया कि सईद के खिलाफ कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया, तो इसके जवाब में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था, 'हाफिज सईद साहिब के खिलाफ पाकिस्तान में कोई मामला नहीं है. जब कोई मामला दर्ज हो, तभी कार्रवाई की जा सकती है।

हाफिज सईद को ‘साहिब’  कहे जाने पर विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि अमेरिका का मानना है कि सईद के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्होंने पाकिस्तान को इस बारे में बता दिया है। नोर्ट ने गुरुवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध होने के कारण उसे लक्षित प्रतिबंधों के लिए ‘यूएनएससी 1267, अलकायदा प्रतिबंध समिति’ की सूची में शामिल किया गया है।’’

...

Featured Videos!