Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 11:44 AM IST
अमेरिका के टेक्सान चर्च में रवीवार को गोली बारी में 26 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। इस हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे है। वहीं हमलें में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
हमलावर ने गोलियों की बौछार तब करनी शूरु कर दी जब लोग चर्च में प्रार्थना कर रहे थे।उस समय चर्च में 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। बहरहाल अभी तक इस बात का पता नहीं लग सका है कि यह आतंकी हमला है या किसी सिरफिरे की करतूत। वहीं पुलिस ने 26 साल के हमलावर को मार गिराने का दावा किया है। बता दें कि 1 अक्टूबर को भी लास वेगास में हुई फायरिंग में 58 लोग मारे गए थे। अमेरिका में 36 दिन बाद मास शूटिंग की यह दूसरी घटना हुई।
इस हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा है कि वह जापान से हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही हमले में मरने वालों और पीड़ितों के परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
इस हमले को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी ट्वीट कर मृतक परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होने कहा 'हम सदरलैंड स्प्रिंग्स (चर्च) के इस कायराना हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।'
...