Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 07:08 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रीय फैसले से एक बार फिर से राष्ट्रपती डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। ८ देशों को अमेरिका आने से रोकने की ट्रंप की वीजा नीति पर अदालत ने अस्थाई स्तर पर रोक लगा दी है।
अदाल के फैसले से ट्रैवल बैन पर लिए गए ट्रंप के फैसले पर एक बार फिर से अड़चन आ गई है। अदालत का ये आदेश ट्रैवल बैन के लागू होने से ठीक एक दिन पहले आया है।
मंगलवार को अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि ट्रैवल बैन में वहीं सारी खामियां है। जो पिछले आदेश में थी। अदालत में दायर की गई ट्रैवल बैन कि याचिका में ये साफ नहीं किया गया है कि अलग देशों से आने वाले लोग के आमिरका में आने से यहां कि नितियों पर बुरा असर कैसे पड़ रहा है। नए ट्रैवेल बैन में इरान,इराक, लीबिया, यमन, सोमानियां जैसे देश शामिल है।
...