रुसी मेमो जारी करने पर ट्रम्प ने लगाई रोक

Friday, Sep 13, 2024 | Last Update : 11:58 PM IST

रुसी मेमो जारी करने पर ट्रम्प ने लगाई रोक

ट्रम्प ने जांच एजेंसी और न्याय विभाग पर पक्षपात करने संबंधी रिपब्लिकन मेमो का किया खंडन
Feb 10, 2018, 9:50 am ISTWorldAazad Staff
Donald Trump
  Donald Trump

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेट्स द्वारा तैयार की गई एक वर्गीकृत दस्तावेज़ को जारी करने पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि ये दस्तावेज 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी भूमिका की जांच में डोनाल्ड ट्रम्प को लेकर जांच एजेंसी (एफबीआई) और न्याय विभाग पर पक्षपात करने संबंधी रिपब्लिकन मेमो का खंडन किया गया है।

जानकारी के मुताबिक व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि न्याय विभाग ने ज्ञापन के कुछ अंशों की पहचान की है जिससे “देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून प्रवर्तन हितों के लिए विशेष रूप से गंभीर चिंताओं का निर्माण होगा।

एक हफ्ते पहले, ट्रम्प ने रिपब्लिकन मेमो जारी करने के बारे में एफबीआई की आपत्तियों को खारिज कर दिया था।उस मेमो में वरिष्ठ कानून प्रवर्तन अधिकारियों को निशाना बनाया गया था। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की खुफिया समिति ने पैनल के डेमोक्रेट्स द्बारा तैयार किए गए 10-पृष्ठों के दस्तावेज़ को जारी करने के लिए सोमवार को सर्वसम्मति से मतदान किया। यदि ट्रम्प इसे जारी करने को मंजूरी दे देते तब समिति इसे सार्वजनिक कर पाती।

...

Featured Videos!