ट्रांसजेंडर्स एक बार फिर से अमेरिकी सेना में कर सकेंगे काम

Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 08:04 AM IST

ट्रांसजेंडर्स एक बार फिर से अमेरिकी सेना में कर सकेंगे काम

ट्रंप ने ट्रांसजेंडर्स को बिमारीयों का शिकार बताया था।
Mar 24, 2018, 1:22 pm ISTWorldAazad Staff
Donald Trump
  Donald Trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर लगाए गए अपने व्यापक प्रतिबंध को आज वापस ले लिया। ट्रंप ने अब रक्षा और होमलैंड सुरक्षा विभाग के मंत्रियों को इस मुद्दे पर विचार करने का मौका दिया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर लगाए गए अपने व्यापक प्रतिबंध को आज वापस ले लिया। ट्रंप ने अब रक्षा और होमलैंड सुरक्षा विभाग के मंत्रियों को इस मुद्दे पर विचार करने का मौका दिया है।
ट्रंप ने नए ज्ञापन पत्र में कहा, ‘‘मैं ट्रांसजेंडर द्वारा सेना में सेवा करने तथा इस संबंध में अन्य किसी निर्देश को लेकर दिये गये 25 अगस्त 2017 के अपने ज्ञापन को वापस लेता हूं।'

बता दे कि ट्रंप ने पिछले साल एक मेमोरेंडम साइन किया है जिसमें  इस बात की पुष्टी थी कि ट्रांसजेंडर्स का इतिहास रहा है कि वह एक प्रकार की बीमारी से पीड़‍ित होते हैं और उन्‍हें सही उपचार की जरूरत होती है। इस उपचार में दवाईओं से लेकर सर्जरी जैसे विकल्‍प शामिल हैं। बहरहाल ऐसे ही कई कारणों से मिलिट्री सर्विसेज में ट्रांसजेंडर सैनिकों की एंट्री को पूरी तरह से बैन कर देंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की नीति को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का ऐलान कर दिया था।

...

Featured Videos!