Tuesday, Jan 28, 2025 | Last Update : 07:23 AM IST
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ३ जगहों पर बम धमाकों की खबर है। इस घटना में ५ नागरिकों की मौत हो गई है वहीं १० लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाकों की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घरे लिया है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है। बता दें कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबरों की माने तो मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। अफगान पुलिस का कहना है कि एक आत्मघाती हमलावर ने खदान मंत्रायल के कर्मचारियों को लेकर जा रही एक बस के सामने खुद को उड़ा लिया। इस आत्माघती हमले में पांच लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक मारे गए सभी लोग सरकारी कर्मचारी बताए जा रहे है।
...