Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 05:19 AM IST
काबुल: काबुल में खुफिया एजेंसी के प्रशिक्षण प्रतिष्ठान पर आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला किया है, जिसके बाद आतंकवादियों और पुलिस के बीच लड़ाई छिड़ गई। ये आत्मघाती हमला सुबह करीब दस बजकर दस मिनट पर हुआ। इस हमले में हथियारबंद हमलावरों का एक समूह अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्युरिटी (एनडीएस) के प्रशिक्षण केंद्र की निर्माणाधीन इमारत में घुस गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह केंद्र काबुल के अफशार इलाके में स्थित है।’
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आतंकी एक इमारत में छिपे हुए थे। जिसके कुछ ही देर में वीबीआईईडी में विस्फोट कर दिया जिसमें दो या तीन आतंकी मारे गए हैं। इस हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल हुए है लेकिन कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है।
बहरहाल इस हमले के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सड़कों को बंद कर दिया और किसी को भी अपने घर पर नहीं जाने दिया जा रहा है। इस हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली है।जिहादी अमाक एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, दो आईएस हमलावरों ने काबुल में अफगान खुफिया केंद्र पर हमला किया।
...