काबूल में हुआ आतंकी हमला

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 05:18 AM IST

काबूल में हुआ आतंकी हमला

हमले में तकरीबन l0 की मौत कई घायल। हमले की जिम्मेदारी आतंकी समुह IS ने ली।
Dec 26, 2017, 11:42 am ISTWorldAazad Staff
Terrorist
  Terrorist

अफगानिस्तान : अफगानिस्तान की राजधानी काबूल में देश की खुफिया एजेंसी परिसर के पास आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में तकरीबन 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग घायल हो चुके है।धमाके में घायल हुए लोगों को आस पास के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ये हमला अफगानिस्तान जासूसी इंटेलिजेंस एजेंसी के बाहर हुआ है। बताया जा रहा है कि एक आत्मघाती हमलावर ने अफगानिस्तान की जासूसी एजेंसी के पास आकर खुद को उड़ा लिया।  ये हमला उस वक्त हुआ जब कर्मचारी अपने दफ्तर पहुंच रहे थे।

कार से जारहे 6 नागरिक इस धमाके की चपेट में आ गए जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बहरहाल हमले की जिम्मेदारी आतंकी समुह IS ने ली है। गौरतलब है कि एक हप्ते पहले भी काबूल स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा निर्देशालय के ट्रेनिंग सेंटर को हमले से उठा दिया था। इस हमले में दो आतंकवादी मारे गए थे।

...

Featured Videos!