फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद चीन पहुंचा मांगखुत तूफान

Thursday, Apr 18, 2024 | Last Update : 04:39 PM IST

फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद चीन पहुंचा मांगखुत तूफान

फिलीपींस में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवाती मांगखुत तूफान चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगदोंग और हांगकांग पहुंच गया है। इस तूफान का कहर शुक्रवार को अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में आए 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली फ्लोरेंस तूफान से कहीं ज्यादा बताया जा रहा है। इस तूफान को साल का अब तक का सबसे भीषण तूफान बताया जा रहा है।
Sep 17, 2018, 10:17 am ISTWorldAazad Staff
typhoon
  typhoon

मांगखुत तूफान का कहर अब भी बरकरार है। फिलीपींस में भारी तबाही मचाने के बाद मांगखुत तूफान चीन की ओर बढ़ गया है। इस तूफान का सबसे ज्यादा असर दक्षिणी प्रांत गुआंगदोंग और हांगकांग पर पड़ा है। इस तबाही से अब तक हांगकांग में दो सौ से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

हालांकि चीन ने इस खतरे को देखते हुए पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी। सुरक्षा के लिहाज से चीन में अब तक 24.5 लाख लोगों को इलाके से सुरक्षित निकाल दिया गया है, जबकि 48,000 से अधिक मछुआरों की नाव को बंदरगाह से वापस बुला लिया गया है। वहीं 29,000 से अधिक साइटों पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है। इसके अलावा 632 पर्यटक स्थल भी बंद कर दिए गए हैं।

इसन तूफान ने फिलीपींस के लुजोन द्वीप में भारी तबाही मचाई है। मूसलधार बारिश, आंधी और भूस्खलन की वजह से देश में 49 लोगों की जान चली गई। क्षेत्र में फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।वहीं फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते जानकारी दी है कि 87 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है। गौरतलब है कि 2013 में हैयान तूफान से फिलीपींस में 7300 लोगों की जान चली गई थी।

...

Featured Videos!