Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 12:10 AM IST
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मतदाता पंजीकरण केंद्र के बाहर आत्मघाती हमले में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई है जब की 112 लोग घायल हो गए। बता दें कि हमला केंद्र के प्रवेश द्वार पर होने के कारण कई लोगों की जान चली गई है।
जानकारी के मुताबिक इस हमले में इस्लामिक स्टेट से संबद्ध गुट का हाथ बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जब ये दमाका हुआ तो कई लोग अपना मतदाता पत्र लेने के लिए इमारत के नजदीक ही मौजूद थे।
आगामी संसदीय और जिला परिषद चुनाव के लिए 20 अक्टूबर की तिथि तय की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू हुई है। बहरहाल इस हमले के बाद हमले के बाद यहां 20 अक्तूबर को होने वाले चुनावों की सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है , जिसे अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।
...