Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 05:09 AM IST
इराक के तुज खुरमातु शहर के बाजार में आत्मघाती हमले में 32 लोगों की मौत हो गई है। हमले में बड़ी तादार में लोगों के हताहत हुए है। इराक के सुरक्षाबल के कम से कम 6 सद्स्यों की मौत हो गई है।
घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल पर इराकी सुरक्षाबल और राहत दल पहुंच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आत्मघाती हमले में विस्फोटकों से भरे ट्रक को यहां के भीड़भड़ा वाले बाजार में लाया और विस्फोट कर दिया।
बगदाद से करीब 210 कीलोमीटर पर शहर की केंद्र सरकार और कुर्दिश केंद्र सरकार अपना दावा करता है। हालांकि इस हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नही ली है।
वहीं इस हमले के बारे में इराक के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी इराक में स्वयंभू खिलाफत शासन के ध्वस्त होने के बाद इन इलाकों में आतंकवादियों का प्रभाव नहीं रह गया है और हताशा में आतंकवादी अब इस तरह के हमलों को ही अंजाम देंगे।
...