Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 11:57 PM IST
अफगानिस्तान के जलालाबाद में रविवार को एक शव यात्रा के दौरान एक युवक ने खूद को बम से उड़ा लिया। यह हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकी 14 लोग घायल हो गए।
नंगरहर प्रांत में हुए इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक संगठन आईएसआईएस ने ली है। बता दें कि इस ईलाके को इस्लामिक स्टेट का गढ़ माना जाता है।
हालांकि पिछले कुछ महीनों में तालिबान और आईएस जैसे खतरनाक आतंकी समूहों ने अफगानिस्तान में अपने हमलों की संख्या पहले से ज्यादा बढ़ गई है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में हमले की ये वारदात एक हफ्ते में दूसरी बार है। इससे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मीडिया आउटलेट के निकट शिया सांस्कृतिक केंद्र पर हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
...