Thursday, Oct 03, 2024 | Last Update : 06:40 PM IST
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैथरीपाला सिरीसेना ने रविवार ईस्टर के मौके पर हुए बम धमाके के बाद सोमवार आधी रात से देशव्यापी आपातकाल की घोषणा कर दी है। आज श्रीलंका में मध्य रात्रि से आपातकाल लागू हो जाएगा। रविवार को श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार ८ धमाकों में में २९० लोगों की मौत की खबर है। वहीं ५०० से ज्यादा लोग घायल हैं। इन धमाकों में ६ भारतीय नागरिकों समेत ३५ विदेशी नागरिक भी मारे गए हैं। पुलिस ने हमले के आरोप में अब तक २४ लोगों को गिरफ्तार किया है।
राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने इस बम धमाके की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति के गठन का ऐलान किया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के जज विजिथ मलालगौड़ा, पूर्व आईजीपी एनके इलंगाकून और कानून मंत्रालय में पूर्व सचिव पदमासिरि जयामानमे शामिल हैं।
गौरतलब है कि बम धमाकों के बाद श्रीलंका में कर्फ्यू लगा दिया गया था, जिसे सोमवार सुबह हटा लिया गया। हालांकि राजधानी कोलंबो में सोमवार सुबह संदिग्ध बम बरामद किए जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक बढ़ा दिया गया है। इस बीच भारतीय तटरक्षक दल कोस्ट गार्ट ने भी श्रीलंका से लगती सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है, आत्मघाती आतंकियों के श्रीलंका से बचकर निकलने की किसी भी आशंका को खत्म करने के लिए कोस्ट गार्ड ने यह कदम उठाया है।
...