दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट अमेरिका ने किया लॉन्च

Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 11:47 PM IST

दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट अमेरिका ने किया लॉन्च

अमरीका के फ्लोरिडा राज्य में स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से बुधवार को दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट हुआ लॉन्च
Feb 7, 2018, 9:41 am ISTWorldAazad Staff
Falcon Heavy
  Falcon Heavy

अमेरिका ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट बनाने का दावा किया। इस शक्तिशाली रॉकेट को प्राइवेट स्पेस कंपनी स्पेसएक्स (SPACEX) ने तैयार किया है।इस रॉकेट का नाम फ़ॉल्कन हेवी है। बुधवार को फॉल्कन हैवी रॉकेट को स्पेस में भेजा जाएगा। अगर इस रॉकेट का परिक्षण सफल होता है तो  इसकी मदद से इंसानों को चंद्रमा और मंगल ग्रह तक पर भेजा जा सकेगा।

इसकी खासियत है कि मौजूदा वक्त में बाकी रॉकेट अपने साथ जितना भार ले जा सकते हैं, फ़ॉल्कन हेवी उससे दोगुना भार को ले जाने की क्षमता रखता है। इस रॉकेट में पहली स्टेज में 3 फॉल्कन 9 और बीच में 27 मर्लिन 1D इंजन लगाए गए हैं।इसकी लंबाई करीब 70 मीटर (230 फीट) है. यह विशालकाय रॉकेट 63.8 टन का है. इतने वजह करीब दो स्पेस शटल का होता है।

फ़ॉल्कन हेवी रॉकेट 64 टन वजन को अंतरिक्ष में ले जाने में सक्षम है।इसमें करीब 18 'एयरक्राफ्ट-747' (50 लाख टन) के बराबर पावर है। बहरहाल आपको बता दें कि अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट 1973 में लांच हुआ रॉकेट सैटर्न-5 रहा है।

...

Featured Videos!