Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:25 AM IST
दक्षिण अमेरिका में स्थित चिली में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में ६ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा ला पलोमा हवाई अड्डे के पास हुआ। ये विमान एक घर के ऊपर गिर गया। विमान के अंदर ६ लोग सवार थे सभी की मौत हो चुकी है तो वहीं घर के अंदर भी नुकसान पहुंचा है।
प्यूर्तो मॉन्ट के मेयर हैरी जुर्गेन्सेन ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि विमान उड़ान भरने के कुछ वक्त बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि पायलट और पांच लोगो की इस घटना मौत हो गई है। बता दें कि इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बूझाने में जूट गई। आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारों की माने तो विमान उड़ान भरने के कुछ वक्त बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें पायलट और पांच यात्रियों की मौत हुई है।
...