Saturday, Sep 14, 2024 | Last Update : 12:19 AM IST
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अब केपी ओली (65) देश की सत्ता समंभालेंगे। बता दें कि देउबा ने वर्ष 2017 के जून में प्रधानमंत्री का पद संभाला था।
नेपाल की कम्यूनिस्ट पार्टी सीपीएन-यूएमएल ने ओली का नाम बतौर पीएम के तौर पर बुधवार को शामिल करते हुए आगे बढ़ाया था। ओली 11 अक्टूबर 2015 से तीन अगस्त 2016 तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। ओली को उनके चीन प्रेम के लिए नेपाल में जाना जाता
सदन में सबसे बड़े दल के नेता होने के नाते ओली शीर्ष पद के स्वाभाविक दावेदार हैं, हालांकि बहुमत के लिए उन्हें माओवादियों के समर्थन की जरूरत होगी। सीपीएन माओइस्ट सेंटर के नेता प्रचंड के साथ बैठक में अगले सरकार औपचारिक गठन पर फैसला होगा। ओली को सदन में 30 दिनों के भीतर बहुमत साबित करना होगा जिसके बाद वे नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के सहयोग से ओली देउबा से यह पद भार ग्रहण करेंगे।
...