Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 11:51 PM IST
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही। नवाज शरीफ की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेडिकल बोर्ड का कहना है कि नवाज शरीफ की किडनी फेल होने के कगार पर है।
इस लिए डॉक्टरों ने नवाज को जल्द से जल्द जेल से अस्पताल में शिफ्ट करने की सलाह दी है। इतना ही नहीं डॉक्टरों का ये भी कहना है कि शरीफ के खून में यूरिया की मात्रा खतरे के स्तर तक बढ़ गई है, उनके दिल की धड़कनें अनियमित हैं और वह डिहाइड्रेशन से पीड़ित हैं।
बता दें कि शरीफ के इलाज के लिए जेल भी इससे जुड़ी कोई सुविधा उपल्बध नहीं है। खबरों का माने तो अगर नवाज शरीफ को उस्पताल में जल्द से जल्द शिफ्ट नहीं किया गया तो उनकी तबियत और ज्यादा खराब हो सकती है। बहरहाल इस मामले में पाकिस्तान की अंतरिम सरकार जल्द फैसला ले सकती है।
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई गई है। इस मामले में नवाज शरीफ को 13 जुलाई को लाहौर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया था।
...