ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने स्कॉट मॉरिसन, 45 वोटों से जीता बहुमत

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 05:29 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने स्कॉट मॉरिसन, 45 वोटों से जीता बहुमत

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 11 साल में अपना छठा प्रधानमंत्री चुना है। स्कॉट मॉरिसन टूरिज़्म ऑस्ट्रेलिया के छठे प्रधानमंत्री बन गए है। प्रधानमंत्री का पदभार संभालने से पहले स्कॉट मॉरिसन पूर्व प्रबंध निदेशक रहे हैं। इन्होंने इमिग्रेशन और सोशल सर्विसेज जैसे मंत्रालय भी संभाले हैं।
Aug 25, 2018, 11:51 am ISTWorldAazad Staff
Scott Morrison
  Scott Morrison

स्कॉट मॉरिसन को ऑस्ट्रेलिया का छठा प्रधानमंत्री बनाया गया है। स्कॉट मॉरिसन,  मैलकम टर्नबुल की जगह लेंगे। पिछले हफ्ते मैलकम टर्नबुल के खिलाफ लेबर पार्टी ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था जिसके बाद आकस्मिक चुनाव कए जाने की मांग की गई थी।  बता दें कि पार्टी के भीतर लंबे समय से चल रहे विरोध के बाद मैलकम टर्नबुल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

गौरतलब है कि टर्नबुल पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलिया के ऐसे चौथे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें इस तरह बाहर किया गया है। पार्टी के भीतर हुए मतदान में सरकार में वित्त मंत्री रहे स्कॉट मॉरिसन और गृह मंत्री पीटर डटन के बीच मुक़ाबला हुआ था। इस मतदान में मॉरिसन 40 के मुक़ाबले 45 वोटों से जीते है। बता दें कि  इस मुकाबले में विदेश मंत्री जूली बिशप भी शामिल थी लेकिन आखिरी दौर में पहुंचने से पहले ही वो बाहर हो गई।

बहरहाल ऑस्ट्रेलिया की राजनीति में लंबे समय से उथल-पुथल का सिलसिला जारी है। कोई भी प्रधानमंत्री तीन साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है। ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि स्कॉट मॉरिसन इस पद को कब तक संभाल पाते है।

...

Featured Videos!