कोलंबों में सारक सम्मेलन

Friday, May 17, 2024 | Last Update : 03:32 PM IST

कोलंबों में सारक सम्मेलन

सुमित्रा महाजन ने कोलंबों में सार्क देशों को किया संबोधित कहा एक जुट होकर ही आपसी सहयोग को बढ़ाया जा सकता है।
Oct 5, 2017, 12:28 pm ISTWorldAazad Staff
Sumitra Mahajan
  Sumitra Mahajan

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सार्क देशों में सम्मेलन के दौरान शांति, तरक्की और समृद्धी के लिए मिल कर काम करने की अपिल की है। सुमित्रा महाजन ने कोलंबों में सार्क देशों के स्पीकर और सांसदों के एसोशिएशन को संबोधित करते हुए ये बात कहीं। सुमित्रा महाजन ने सम्मेलन के दौरान कहा कि सार्क देशों का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब सभी सार्क देश एक जुट होकर कार्य करें।

इसके साथ ही उन्होने कहा कि सार्क देशों के सामने जो समस्याए है उनकों एक होकर ही निपटा जा सकता है। दुनिया में कहि भी कोई प्रयास दक्षिणी एशिया के प्रयासों से अहम नहीं है। दक्षिण एशिया में देश की एक चौथाई आबादी रहती है।

...

Featured Videos!