कैंसर के शोध के लिए प्रोफेसर निशा डी सिल्वा को 52.73 करोड़ रुपए

Friday, May 17, 2024 | Last Update : 05:04 PM IST

कैंसर के शोध के लिए प्रोफेसर निशा डी सिल्वा को 52.73 करोड़ रुपए

गले और सिर के जानलेवा कैंसर पर शोध के लिए अमेरिका की सरकार ने दिया 52.73 करोड़ की धन राशि।
Oct 5, 2017, 6:01 pm ISTWorldAazad Staff
Nisha
  Nisha

भारत की रहने वाली प्रोफेसर निशा डी सिल्वा को प्रतिष्ठित सस्टेनिंग आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन रिसर्च (एसओएआर) अवार्ड से नवाजा गया है। गले और सिर के जानलेवा कैंसर पर शोध कर रहीं निशा को अमेरिकी सरकार की तरफ से 52.73 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गई है।

अमेरिका के मिशिगन में शोध कर रहीं निशा को इस जानलेवा कैंसर का इलाज ढूंढ़ना है। निशा के द्वारा किए गए इस शोध से मिली जानकारियों के बाद कैंसर के इलाज के नए तरीके खोजने में सहायता मिलेगी।

बता दें कि गले और सिर के जानलेवा कैंसर का शोध काफी समय से चल रहा है लेकिन इसका बेहतर इलाज अभी तक नहीं खोजा गया है। सालों तक इस कैंसर का इलाज चलने के बाद भी मरीज की मौत हो जाती है।

...

Featured Videos!