Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 05:47 AM IST
भारत की रहने वाली प्रोफेसर निशा डी सिल्वा को प्रतिष्ठित सस्टेनिंग आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन रिसर्च (एसओएआर) अवार्ड से नवाजा गया है। गले और सिर के जानलेवा कैंसर पर शोध कर रहीं निशा को अमेरिकी सरकार की तरफ से 52.73 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गई है।
अमेरिका के मिशिगन में शोध कर रहीं निशा को इस जानलेवा कैंसर का इलाज ढूंढ़ना है। निशा के द्वारा किए गए इस शोध से मिली जानकारियों के बाद कैंसर के इलाज के नए तरीके खोजने में सहायता मिलेगी।
बता दें कि गले और सिर के जानलेवा कैंसर का शोध काफी समय से चल रहा है लेकिन इसका बेहतर इलाज अभी तक नहीं खोजा गया है। सालों तक इस कैंसर का इलाज चलने के बाद भी मरीज की मौत हो जाती है।
...