पनामा पेपर मामले में इशहाक डार की कोर्ट में पेशी

Wednesday, Jan 29, 2025 | Last Update : 04:18 AM IST


पनामा पेपर मामले में इशहाक डार की कोर्ट में पेशी

आय से अधिक संपत्ती मामले में डार की कोर्ट में पेशी। डार के खिलाफ पेश किए गए दो गवाह
Oct 24, 2017, 12:03 pm ISTWorldAazad Staff
Ishaq Dar
  Ishaq Dar

पाकिस्तान के वित्तमंत्री इशहाक डार सोमवार को पनामा पेपर मामले में कोर्ट पहुंचे। भ्रष्टाचार रोधी राष्ट्रीय जवाबदेही मामले में सातवी बार कोर्ट में डार की पेशी हुई। इस मामले में डार के खिलाफ दो गवाह भी पेश किए गए।

सुनवाई के दौरान बैंक के अलग अलग खातों का विवरण पेश किया गया. आय से अधिक संपत्ती मामले में इशहाक डार के खिलाफ पिछले महीने 8 सितंबर को मामला दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि पनामा पेपर मामले में  नवाज शरीफ को अयोग्य करार देते हुए  शरीफ और उनके बच्चों मरियम, हुसैन और हसन तथा दामाद मोहम्मद सफदर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला कोर्ट में चल रहा है।

...

Featured Videos!