नवाज शरीफ को 10 साल, बेटी मरियम को 7 साल की सजा, दोनों बेटे भगोड़े घोषित

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 12:01 AM IST


नवाज शरीफ को 10 साल, बेटी मरियम को 7 साल की सजा, दोनों बेटे भगोड़े घोषित

नवाज शरीफ लंदन में हैं जहां उनकी पत्नी कुलसूम नवाज के गले के कैंसर का इलाज चल रहा है।
Jul 7, 2018, 9:37 am ISTWorldAazad Staff
Nawaz Sharif
  Nawaz Sharif

पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की गैरहाजिरी में पाकिस्तान की एक अदालत ने शुक्रवार को नवाज शरीफ को 10 साल की सजा सुनाई और 80 लाख पौंड का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने शरीफ की बेटी मरियम को भी इस मामले में जुड़े होने के कारण 7 साल की सजा और 20 लाख पौंड का जुर्माना लगाया है।

वहीं इस मामले में शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर को एक साल की सजा सुनाई गई है। जबकि नवाज शरीफ के पुत्र हसन और हुसैन को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।

बता दें, लंदन में पॉश एवेनफील्ड हाउस में चार फ्लैटों के स्वामित्व से जुड़े एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में चार बार स्थगित करने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाया। अदालत ने एवेनफील्ड अपार्टमेंट्स भी पाकिस्तान के पक्ष में जब्त करने का आदेश दिया। कोर्ट के इस फैसले के बाद नवाज शरीफ की बेटी मरियम और शरीफ को चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दे दिया गया है। लिहाजा अब वे किसी भी चुनाव में खड़े नहीं हो सकेंगे।

...

Featured Videos!