पाकिस्‍तान के क्‍वेटा में बम धमाका, १६ की मौत, कई लोगो की हालत गंभीर

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:32 AM IST

पाकिस्‍तान के क्‍वेटा में बम धमाका, १६ की मौत, कई लोगो की हालत गंभीर

पाकिस्तान के क्‍वेटा की व्‍यस्‍त सब्‍ज़ी मंडी में शुक्रवार भीषण बम धमाका हुआ जिसमें १६ लोगों की जान चली गई वहीं इस हादसे में कई लोग घायल हुए है जबकि कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुरक्षा बलों का कहना है कि इस हादसे में मरने वालं की संख्या और बढ़ सकती है।
Apr 12, 2019, 11:44 am ISTWorldAazad Staff
Blast
  Blast

पाकिस्‍तान के क्‍वेटा में शुक्रवार को बड़ा धमाका हुआ, जिसमें १६ लोगों की मौत हो गई, जबकि इस धमाके में २५ से ज्यादा लोग घायल हो गए है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें कई ही हालत गंभीर बनी हुई है।

सूत्रों की माने तो ये बम धमाका हजारगंजी इलाके में हजारा कम्‍युनिटी के लोगों को निशाना बनाकर किया गया था। वहीं इस हमले के बाद सुरक्षा बलों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस ने कहा कि विस्फोट में आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और उनका इलाज बॉलेन मेडिकल कॉम्प्लेक्स में किया जा रहा है। साथ ही सुरक्षाबलों ने हादसे की जगह पर घेराबंदी कर दी है और किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

बलूचिस्‍तान के मुख्‍यमंत्री जाम कमाल ने हमले की निंदा की है और कहा कि इसके लिए जिम्‍मेदार लोगों को बख्‍शा नहीं जाएगा। उन्‍होंने कहा, 'चरमपंथी मानसिकता वाले लोग समाज के लिए खतरा हैं। हमें शांति भंग करने की साजिश को नाकाम करना ही होगा।  वहीं खबरों कें मुताबिक पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस हमले की निंदा करते हुए मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है। बहरहाल ये पहला मौका नहीं है जब हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया। इससे पहले भी कई बार पाकिस्‍तान में चरमपंथी हिंसा के दौरान हमले किए जा चुके है।

...

Featured Videos!