Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 10:20 PM IST
पुलवाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मीडिया को संबोधित करते हुए सफाई पेश की है। पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान को बेगुनाह बताते हुए इमरान खान ने कहा है कि उनके देश पर बिना किसी सबूत के इल्जाम लगाया गया है।
इसके साथ ही इमरान खान ने कहा कि अगर भारत किसी भी तरह की जांच कराना चाहता है तो उसके लिए वो तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें किसी मिलिट्री इंटेलिजेंस की खबर है तो वह बताएं उसके खिलाफ उनकी सरकार कार्रवाई करेगी।
इमरान खान ने अपने बयान में कहा कि वे भारत से हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा कि युद्ध छेड़ना लोगों के हाथ में है लेकिन यह खत्म कहां होगा यह सिर्फ भगवान जानता है। इस मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए। हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत अगर उनपर हमला करता है तो वो भी इसका जवाब देंगे।
...