Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 12:13 AM IST
पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री और अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ पाकिस्तान की सत्तारूढ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएलएन) के नए अध्यक्ष बन गए हैं। मंगलवार को हुई परिषद की बैठक में शहबाज को नया अध्यक्ष चुना गया। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज को दो सप्ताह पहले पार्टी का अंतरिम प्रमुख नियुक्त किया गया था।
बैठक के दौरान किसी ने भी उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया इसलिए शहबाज निवरोध पार्टी के अध्यक्ष चुने गए। बता दे कि शहबाज शरीफ इस पद के लिए अकेले ही चुनाव के लिए खड़े थे।
गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने नवाज शरीफ पर किसी राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व करने पर रोक लगा दी गई थी। गत जुलाई में पनामा पेपर घोटाले में उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद यह फैसला लिया गया था
...