पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद ने दिया इस्तीफा

Monday, May 06, 2024 | Last Update : 01:21 AM IST

पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद ने दिया इस्तीफा

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प 6 की मौत कई घायल
Nov 28, 2017, 12:18 pm ISTWorldAazad Staff
ZahidHamid
  ZahidHamid

पाकिस्तान की पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प के बाद आखिरकार पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने तीन हफ्ते के लंबे विरोध को खत्म कर दिया है।

विरोध की अध्यक्षता कर रहे इस्लामिक ग्रुप तहरीक-ए-लब्बैक के प्रवक्ता एजाज अशर्फी ने कहा, ‘हमारी मांग स्वीकार कर ली गई है, इसलिए वे पीछे हट रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान में प्रदर्शनकारी कानून मंत्री जाहिद को पद से हटाए जाने की मांग पर अड़े हुए थे जिसके कारण ये विरोध हो रहा था।

बहरहाल ये माना जा रहा है कि हामिद का इस्तीफा सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए समझौते के साथ हुआ है। इस हिंसक झगढ़ो में 6 लोगो की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग घायल हो गए है।

तरहीक-ए-खत्म-ए-नबुव्वत, तहरीक-ए-लब्बैक या रसूल अल्लाह (टीएलवाईआर) और सुन्नी तहरीक पाकिस्तान (एसटी) के 2000 से ज्यादा सदस्य करीब तीन हफ्ते से इस्लामाबाद एक्सप्रेसवे और मुर्री रोड को जाम करके धरना दे रहे थे। ये सड़कें इस्लामाबाद को इकलौते एयरपोर्ट और रावलपिंडी से जोड़ती है। ये लोग 2017 में पास किए गए इलेक्शन एक्ट में खत्म-ए-नबुव्वत में किए गए बदलावों को लेकर कानून मंत्री जाहिद हामिद के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। 

...

Featured Videos!